अमरोहा

बीजेपी पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, कहा- मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग परसेंटेज कम करना चाहते हैं ये लोग

लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली बीजेपी इकाई ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचने वाली बुर्कानशीं महिलाओं की जांच करने की मांग की थी, जिस पर अब सपा सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है।

अमरोहाMay 25, 2024 / 07:03 pm

Anand Shukla

लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली बीजेपी ने मतदान केंद्रों पर मुस्लिम समुदाय की बुर्कानशीं महिलाओं की चेकिंग के लिए चुनाव आयोग से अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग की थी। इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और वारिस पठान ने निशाना साधा था। अब इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी का यह कदम मुस्लिम महिलाओं का शोषण है। आदमी वोट डालने जा रहा है या सीमा पार कर रहा है, जो कि आप इस तरह से जांच करेंगे। बीजेपी को इतनी ही चिंता है तो उसे बायोमेट्रिक सिस्टम से चुनाव कराना चाहिए ताकि इसमें कोई गड़बड़ी ना हो और सही इंसान वोट डाल सकें। जब बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन दिया जा सकता है, तो वोट क्यों नहीं डाला जा सकता।“
यह भी पढ़ें

छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 162 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

“बायोमेट्रिक सिस्टम से चुनाव कराए जाएं, ताकि फेक वोट ही ना पड़े“

सपा सांसद ने कहा, “आप इस तरह से एक महिला का शोषण कर रहे हैं। पहले आप उसका बुर्का उतारेंगे और इसके बाद उसके चेहरे का मिलान करेंगे। ऐसा करके आप उसका उत्पीड़न करेंगे। हमारे हिंदू भाइयों में भी तहजीब है कि वो घूंघट लगाते हैं और आप उनका भी घूंघट हटाएंगे। यह मुनासिब नहीं रहेगा। इससे बेहतर रहेगा कि बायोमेट्रिक सिस्टम से चुनाव कराए जाएं, ताकि फेक वोट ही ना पड़े।“

बीजेपी बौखलाई हुई है: एसटी हसन

एसटी हसन ने कहा, “बीजेपी अपने सियासी फायदे के लिए मुस्लिमों और उनके रीति-रिवाजों को टारगेट करती है। वो यह समझती है कि इससे शायद हिंदू भाई खुश होंगे। बीजेपी सोचती है कि वो ऐसा कर मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर सकती है, लेकिन शायद इन्हें यह नहीं पता कि हमारे मुस्लिम समुदाय के साथ 80 फीसद हिंदू भाई खड़े हैं। हमारे हिंदू भाई हमारे साथ खड़े हैं, हमारे साथ रहते हैं, हमें सपोर्ट करते हैं, हम एकजुटता और एकता के साथ रहते हैं। बीजेपी बौखलाई हुई है, इसलिए वो यही सोच रही है कि कैसे भी करके इस पूरे चुनाव को सांप्रदायिक बना दे।“

मुस्लिमों के वोटिंग परसेंटेज को कम करने की कोशिश कर रही है बीजेपी

उन्होंने आगे कहा, “अब ये लोग (बीजेपी) भी तो बहुत सारे फेक वोट डालते हैं। मुझे लगता है कि 40 से 50 पर्सेंट वोट फेक पड़ते हैं। मेरी तो यही मांग है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से ही चुनाव कराए जाएं, ताकि हर प्रकार की विसंगति से बचा जाए। बीजेपी ऐसा कर मुस्लिमों के वोटिंग परसेंटेज को कम करने की कोशिश कर रही है। अगर इस तरह से ये लोग नकाब उतारेंगे तो आधी महिलाएं खुद ही वोट डालने नहीं आएंगी, जिससे परसेंटेज कम होगा।“
यह भी पढ़ें

आजम परिवार को हाईकोर्ट से राहत, लेकिन अभी जेल से बाहर नहीं आएगा परिवार

Hindi News / Amroha / बीजेपी पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, कहा- मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग परसेंटेज कम करना चाहते हैं ये लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.