अमरोहा

जब घर के दरवाजे पर भूख के कारण बेहोश हुए मजदूर को देख मदद के लिए दौड़ पड़े मोहम्मद शमी

Highlights
– इन दिनों अपने गृह जनपद अमरोहा में समय बिता रहे हैं मोहम्मद शमी
– भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया लॉकडाउन की घटना को शेयर
– शम ने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को बताया किस तरह मजदूर की मदद की

अमरोहाApr 16, 2020 / 10:16 am

lokesh verma

अमरोहा. लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से जंग जारी है। इसके खात्मे के लिए आम हो या खास हर कोई अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी एक फांउडेशन के जरिये अमरोहा जिले के गरीब लोगों के लिए खाने-पीने के साथ हरसंभव मदद कर रहे हैं। शमी ने लॉकडाउन का एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि मैं घर पर ही था। इसी बीच मैंने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एक मजदूर घर के दरवाजे पर भूख के चलते बेहोश हो गया है। यह देखते ही मैं उसकी और दौड़ा और उसके खाने का इंतजाम किया। बता दें कि शमी ने उक्त वाक्या टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में डॉक्टर टीम पर हुए हमले काे दारुल उलूम देवबन्द ने बताया निंदनीय लेकिन..

दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ अमरोहा स्थित अपने गृहग्राम सहसपुर अलीनगर में समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के बीच शमी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए जरूरतमंदों की हरसंभव मदद भी कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके द्वारा बनाया गया स्कैच और उनके साथ उनके भाई की बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं।
बता दें कि शमी ने हाल ही में अपने साथी खिलाड़ी यजुवेद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की है। इस दौरान शमी ने लॉकडाउन की एक घटना शेयर करते हुए बताया कि एक मजदूर अमरोहा के रास्ते राजस्थान से बिहार जा रहा था। साधन नहीं होने के चलते वह पैदल ही यहां तक पहुंचा था। इसी बीच मैंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि दरवाजे पर वह भूख के कारण बेहोश हो गया है। यह देखते ही मैं तुरंत उसके पास पहुंचा और उसके खाने-पीने का इंतजाम किया और फिर उसकी मदद की।
मोहम्मद शमी ने बताया कि उनका घर हाइवे के पास है और लॉकडाउन के दौरान इस हाइवे से रोजाना काफी लोग परेशानी के बीच पैदल सफर करते नजर आते हैं। दरअसल, ये सभी लोग रोजगार छूटने के चलते जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं, ताकि परिवार के साथ समय बिता सकें।
यह भी पढ़ें- Baghpat: लॉकडाउन में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस—वे पर उतरा हेलीकॉप्टर

Hindi News / Amroha / जब घर के दरवाजे पर भूख के कारण बेहोश हुए मजदूर को देख मदद के लिए दौड़ पड़े मोहम्मद शमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.