अमरोहा

IND vs NZ Match: अमरोहा एक्सप्रेस को शाम तक नहीं पता था खेलेगा, मोहम्मद शमी ने बड़े भाई को फोन पर बताई बात

IND vs NZ Match: भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में 20 साल बाद हराया है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में शमी ने 5 विकेट चटकाए हैं।

अमरोहाOct 23, 2023 / 04:03 pm

Anand Shukla

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।

IND vs NZ Match: अमरोहा के रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके। इससे अमरोहा वासियों में खुशी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी शानदार गेंदबाजी करेंगे। शमी ने दस ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब पाकबड़ा के सुपरटेक अपार्टमेंट में रहते हैं। हसीब के मुताबिक, मैच से एक दिन पहले शनिवार शाम तक मोहम्मद शमी को नहीं पता था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलेंगे।
शमी ने बड़े भाई को फोन पर बताई ये बात
अस्सलाम वालेकुम… वालेकुम सलाम… खुदा तरक्की दे, कैसे हो शमी। ये अच्छा हूं भाई। ये बातचीत मोहम्मद शमी और उसके बड़े भाई हसीब हुई। हसीब ने बताया कि जब शमी ने फोन किया तो कहा रविवार को आप टीवी पर मुझे गेंदबाजी करते देख सकेंगे। शनिवार शाम तक नहीं पता था कि मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलूंगा। इसके बाद हसीब ने कहा कि अरे वाह, जाओ खेलो और छा जाओ।
यह भी पढ़ें

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी राउंड 7 आवंटन परिणाम जारी, 23 अक्टूबर तक सीटें कर सकेंगे फ्रीज

हसीब ने शमी को भेजा बधाई संदेश
हसीब की ये बात सच साबित हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी घातक गेंदबाजी कर छा गए। उन्होंने पांच विकेट झटके, जिसमें तीन बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और दो कैच आउट कराए। हसीब ने बताया कि घातक गेंदबाजी देखने के बाद शमी के फोन पर बधाई संदेश भेज दिया है। अब जब भी उन्हें समय मिलेगा वह देख लेंगे। टीम के प्रोटोकॉल में अनुमति होगी तो बात भी करेंगे।
बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी। रविवार को भारतीय टीम ने दो बदलाव किया। इसमें हार्दिक पांड्या की जगह सूर्य कुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। इस मैच में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड से मैच जीत लिया। टीम इंडिया अंकतालिका में नंबर एक स्थान पर काबिज हो गई।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर ओपी राजभर बोले- ये हंसी के पात्र

Hindi News / Amroha / IND vs NZ Match: अमरोहा एक्सप्रेस को शाम तक नहीं पता था खेलेगा, मोहम्मद शमी ने बड़े भाई को फोन पर बताई बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.