अमरोहा में हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा नॉनवेज लाने से मना करने और नाम काटने का मामला लगातार गरमा रहा है। इसे लेकर अब राजनीति भी गरमाने लगी है। स्थानीय नेताओं के साथ दूसरे जिले के नेता भी अब छात्र के समर्थन में उतर गए हैं।
रविवार को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क छात्र के घर पहुंचे और वार्ता की। परिवार के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आजाद मुल्क में इस तरह की घटना होना दुखद है। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें