उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनु शर्मा एडवोकेट की अगुवाई में जनपद न्यायालय के अधिवक्ता कचहरी के बाहर इकट्ठा हुए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। दिनेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि गाजियाबाद में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जो गलत है।
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के आह्वान पर सभी जिलों के अधिवक्ता संगठनों ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर इस कृत्य के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि लाठी चार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए।