अमरोहा

Amroha News: छात्र-छात्राओं को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, सड़क चिन्ह भाषा का वाहन चालन में बताया महत्व

Amroha News: यूपी के अमरोहा में सड़क सुरक्षा माह के 20वें दिन छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। आज मंगलवार को एसएस चिल्ड्रन एकेडमी एवं गोविंद सिंह मैमोरियल इंटर कालेज नाजरपुर खुर्द में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

अमरोहाNov 20, 2024 / 06:59 pm

Mohd Danish

Amroha News: छात्र-छात्राओं को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ..

Amroha News Today: अमरोहा में सड़क सुरक्षा माह के 20वें दिन छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा माह के 20वें दिन बुधवार को एसएस चिल्ड्रन एकेडमी एवं गोविंद सिंह मैमोरियल इंटर कालेज नाजरपुर खुर्द में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
यह भी पढ़ें

तीन महीने के लिए मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द, कोहरे के चलते लिया फैसला

अमरोहा देहात थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं सेफ ड्राईव रोड सेफ्टी फाउंडेशन संस्थापक अनिल कुमार जग्गा, यातायात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, यातायात आरक्षी प्रदीप चौधरी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। सड़क चिन्ह भाषा का वाहन चालन में महत्व बताया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने को भी प्रेरित किया। समापन पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Amroha News: छात्र-छात्राओं को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, सड़क चिन्ह भाषा का वाहन चालन में बताया महत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.