अमरोहा

Amroha News: पूर्णागिरि एक्सप्रेस के इंजन में फंसी नीलगाय, ब्लेड और फावड़े से काटकर इंजन से निकाला शव

Amroha News: यूपी के अमरोहा में दिल्ली जा रही पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन के सामने बीती शाम रेलवे ट्रैक पर नीलगाय आ गई।

अमरोहाNov 01, 2024 / 02:24 pm

Mohd Danish

Amroha News: पूर्णागिरि एक्सप्रेस के इंजन में फंसी नीलगाय।

Amroha News Today: अमरोहा में दिल्ली जा रही पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन के सामने बीती शाम चांदनगर के पास रेलवे ट्रैक पर नीलगाय आ गई। ट्रेन की रफ्तार तेज थी और पायलट के पास ब्रेक लगाने का समय नहीं था, जिससे टक्कर लग गई और नीलगाय ट्रेन के इंजन में बुरी तरह फंस गई।
घटना के बाद, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को चांदनगर के गेट नंबर 36 सी पर रोका। इसके बाद, अन्य कर्मचारियों और यात्रियों की मदद से नीलगाय के शव को इंजन से बाहर निकालने की कोशिश की गई।
फावड़े और ब्लेड का इस्तेमाल करते हुए। शव को हटाने में 26 मिनट का समय लगा। इस घटना की वजह से पीछे से आ रही कई ट्रेनें भी रोकनी पड़ीं। लगभग आधे घंटे बाद ट्रैक को साफ कर दिया गया और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो पाई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Amroha News: पूर्णागिरि एक्सप्रेस के इंजन में फंसी नीलगाय, ब्लेड और फावड़े से काटकर इंजन से निकाला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.