दिल्ली से सस्ता होगा एक्वा मेट्रो का सफर, NMRC ने तय किया किराया, देखें पूरी लिस्ट
थी पुख्ता जानकारी
घर की तलाशी के दौरान लगातार सुहैल से फोन पर वार्ता की जा रही थी। उसके बताए गए स्थान से टीम सामान बरामद करती रही। लेकिन सुहैल ने एके-47 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सूत्र के मुताबिक सुहैल के घर एके-47 मौजूद होने की पुख्ता जानकारी थी। अब टीम हैरत में है कि आखिर वह कहां गई। इतना ही नहीं सुहैल के घर से बरामद डायरी में विस्फोटक के कोड वर्ड भी लिखे मिले हैं। इसमें टाइम बम को पटाखा, सुतली से बनाए जाने वाले देसी बम को रस्सी और राकेट लांचर को उडऩ तश्तरी लिखा गया है।
दिल्ली से सस्ता होगा एक्वा मेट्रो का सफर, NMRC ने तय किया किराया, देखें पूरी लिस्ट
फिर हो सकती है छापेमारी
अमरोहा से पकड़े गए संदिग्ध चारों आतंकियों के साथ एनआइए और एटीएस फिर से छापामार कार्रवाई कर सकती है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग खुफिया एजेंसियों के निशाने पर हैं। गुपचुप तरीके से चारों को साथ लेकर टीम छापा मार सकती है ताकि आतंकियों के मंसूबों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
यूपी: सरकारी दावे फेल,इस जिले में ठंड से मजदूर की मौत
ऑपरेशन होगा गुप्त
खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक चारों को अमरोहा लाकर कब और कैसे कार्रवाई की जाएगी, इसे पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापा मारा जा सकता है। अभी कई लोग खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं।