यह भी पढ़ें
मोहम्मद शमी की हैट्रिक पर परिजनों ने मनाया जश्न, भाई-भाभी ने इस तरह किया खुशी का इजहार
30 जून 2019 को है भारत व इंग्लैंड का मैच ICC World Cup 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में अमरोहा निवासी मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। इसके बाद अमराेहा में भी जमकर जश्न मना था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनकी गेंदों ने खूब आग उगली। उन्होंने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 16 रन पर 4 विकेट झटके। अब भारत का अगला मैच 30 जून 2019 यानी रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। यह भी पढ़ें
ICC Cricket World Cup 2019: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, पीछे छोड़े दुनिया के सभी गेंदबाज, अमरोहा में जश्न का माहौल
भुवनेश्वर कुमार की हो सकती है वापसी वहीं, मेरठ के 29 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार भी शुरू के तीन मुकाबलों में अपना दम दिखा चुके हैं। उन्होंने विकेट भले ही कम लिए हो लेकिन उनकी स्विंग गेंदबाजी ने विदेशी बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया है। उनकी चोट भी अब लगभग ठीक हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, अगर शमी की फाइनल 11 में एंट्री होती है तो भुवनेश्वर को बाहर बैठना पड़ सकता है। वैसे शमी ने टीम इंडिया की नई जर्सी में अपनी फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने लिखा है, नई जर्सी में अगले मैच के लिए तैयार (Readdy to next match in New Jersey)। यह भी पढ़ें