यह भी पढ़ें- जानिये, कैसे इस तेज गेंदबाज ने कम किया 6 किलो वजन बता दें कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित सहसपुर अलीपुर गांव के रहने वाले हैं और पत्नी हसीन जहां से विवाद के बाद अपने पैतृक गांव में की रहते हैं। मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि शमी को विश्व कप में खेलने का मौका जरूर मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद चौथे मैच में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को विजयश्री दिलाई। मोहम्मद शमी के हैट्रिक लगाने के बाद उनके परिजनों के साथ उनके गांव में शनिवार देर रात जश्न का माहौल नजर आया।
यह भी पढ़ें
World Cup Record: चेतन शर्मा के बाद दूसरे और विश्व के दसवें हैट्रिक मैन बने मोहम्मद शमी
गौरतलब हो कि वल्र्ड कप में अपने 5वें मैच में बेहद कम स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 11 रनों से शिकस्त दी है। भले ही इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हो, लेकिन मोहम्मद शमी ने इतिहास दोहराते हुए अपने अंतिम ओवर मे हैट्रिक बनाकर मैच जिताया है। पहली गेंद पर चौका लगने के बाद शमी ने बेमिसाल गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाए। उन्होंने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, चौथी गेंद पर आफताब आलम और पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर एक गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी। बता दें कि अब तक विश्व कप में सिर्फ दस गेंदबाज ही हैट्रिक बना सके हैं, जिसमें चेतन शर्मा के बाद मोहम्मद शमी दूसरी भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..