नाम बदलकर महिला को प्यार में फंसाया
जब महिला ने आरोपी को पैसे देने से मना कर दिया तो उसने महिला के बच्चों और पति जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने में आकर खुब हंगामा किया। दरअसल कुछ दिनों पहले महिला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। यहां पर महिला की मुलाकात एक युवक से हुई जिसने अपना नाम रवि बताया। रवि बनकर शाहरुख ने शादीशुदा महिला को अपने प्यार में फंसा लिया। यह भी पढ़ें
बिजनौर एसपी की कार्रवाई से मची खलबली, SO लाइन हाजिर, गाली देने का ऑडियो हुआ वायरल
ब्लैकमेल कर रुपये एंठे
महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि शाहरुख ने कई बार महिला के साथ बलात्कार भी किया है। साथ ही बदनाम करने की धमकी देकर सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार नगद भी लिया है। महिला को पता चला कि वह जिस युवक को रवि समझ रही है वह असल में शाहरुख है तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने जब इसका विरोध किया तो शाहरुख ने महिला के पति और बच्चों को मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और साथ ही मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।