यह भी पढ़ें
VIDEO: मेरठ में बवाल और हिंसा का मुख्य आरोपी बदर अली गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव डगरौली स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स से गुरुवार की रात 6 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। पीड़िता का आरोप है कि बलात्कार का विरोध करने पर आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके निजी अंगों में झाड़ू से हमला कर दिया, जिससे उसका प्राइवेट पार्ट में चोटिल हो गया है। फिलहाल पीड़िता को उपचार के लिए अमराेहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नर्स के साथ दरिंदगी की वारदात को गुरुवार की रात अंजाम दिया गया था। पुलिस को इसकी जानकारी सुबह मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को उनके घर से सोते समय गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। यह भी पढ़ें- पति ने पत्नी व तीन बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई यह वजह- देखें वीडियो वारदात की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे अमराेहा एसपी विपिन ताडा ने बताया कि पीड़िता ने पहले प्राइवेट पार्ट में झाड़ू से हमले की बात कही थी। इसके बाद पीड़ित नर्स ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों को उनके घर से सोते समय गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पूछताछ के दौरान आपसी विवाद की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मेडिकल जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर रही है।