खराब पाए गए 15 किलो रसगुल्ले
टीम ने अमरोहा के अतरासी स्थित शराफत स्वीट्स हाउस से बर्फी का नमूना, सैदनगली स्थित मिष्ठान भंडार मालिक संजीव से पेड़ा का नमूना, मिष्ठान भंडार मालिक अर्जुन कुमार की दुकान से खोया और सोन पापड़ी का नमूना, मिष्ठान भंडार मालिक राम सिंह की दुकान से खोया का नमूना लिया। 15 किलो रसगुल्ले खराब पाए जाने पर मौके पर नष्ट कराया। 25 किलो बूंदी में पाए गए कीड़े
गफ्फार किराना स्टोर से बेसन का नमूना, गांव ढक्का स्थित अजीम मिष्ठान भंडार से बर्फी का नमूना लिया और 25 किलो बूंदी में कीड़े पाए जाने पर उसको नष्ट कराया। मालिक मोहम्मद कासिम की दुकान से छेना का नमूना, गांव हरियाना स्थित पनीर निर्माण शाला मालिक शाने आलम की इकाई से पनीर का नमूना, पनीर निर्माणशाला मालिक रिफाकत अली की इकाई से पनीर का नमूना लिया।