अमरोहा

Amroha News: बारिश के बाद बुखार ने लोगों को लिया चपेट में, बुखार से पीड़ित 20 मरीज अस्पताल में भर्ती

Amroha News: तीन दिन हुई बारिश के बाद बुखार लोगों को चपेट में ले रहा है। लगातार बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अमरोहा के जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 20 मरीज भर्ती है।

अमरोहाSep 17, 2024 / 03:53 pm

Mohd Danish

Amroha News: बारिश के बाद बुखार ने लोगों को लिया चपेट में।

Amroha News In Hindi: यूपी के अमरोहा जिले में बीते बुधवार रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला शनिवार तक जारी रहा था। बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह जलभराव हो गया। सड़कों पर कीचड़ पसर गई। एक तरफ जहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ा वहीं, दूसरी ओर लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ गए। दिन व रात के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में गर्मी तो रात में ठंड महसूस होने लगी है
बुखार के अलावा खांसी, जुकाम व त्वचा संबंधित बीमारियां लोगों को जकड़ रही है। सोमवार को बारावफात की छुट्टी के बाद भी बुखार के कई मरीज इमरजेंसी में इलाज करने पहुंचे। जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में बुखार के 20 मरीज भर्ती है। तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को अस्पताल खुलने पर बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ सकती है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चरन सिंह ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती डेंगू पीड़ित मां-बेटा पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। इसके चलते उनकी छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है। जिसके चलते बीमारी लोगों को चपेट में ले रही है। लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है, वहीं मच्छरों से बचने के लिए मौजा और पूरी आस्तीन की शर्ट पहने।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Amroha News: बारिश के बाद बुखार ने लोगों को लिया चपेट में, बुखार से पीड़ित 20 मरीज अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.