बुखार के अलावा खांसी, जुकाम व त्वचा संबंधित बीमारियां लोगों को जकड़ रही है। सोमवार को बारावफात की छुट्टी के बाद भी बुखार के कई मरीज इमरजेंसी में इलाज करने पहुंचे। जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में बुखार के 20 मरीज भर्ती है। तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को अस्पताल खुलने पर बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ सकती है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चरन सिंह ने बताया कि डेंगू वार्ड में भर्ती डेंगू पीड़ित मां-बेटा पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। इसके चलते उनकी छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है। जिसके चलते बीमारी लोगों को चपेट में ले रही है। लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है, वहीं मच्छरों से बचने के लिए मौजा और पूरी आस्तीन की शर्ट पहने।