नहीं हो पाई शिनाख्त
बता दें कि अमरोहा जिले के गजरौला में तिगरी के सामने गंगा जल में युवती की बिना गर्दन की लाश मिली। लाश बोरी में बंद थी। मृतका काला लोअर और छींटदार धारीदार सूट पहने हुए थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। गर्दन नहीं होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने हत्या कहीं ओर किए जाने की आशंका जताई है। यह भी पढ़ें