पावरप्ले में विकेट निकालना टीम के आ रहा काम
अमरोहा के मोहम्मद शमी इस सीजन में गुजरात को लगातार विकेट निकालकर दे रहे हैं। शमी पावरप्ले में ही विरोधी टीम को एक-दो विकेट निकाल देते हैं। ज्यादातर मैचों में उन्होंने पावरप्ले में शानदार स्पेल किया है। इसका फायदा गुजरात की टीम को सीधे-सीधे मिला है।
गिल का भी रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
शमी के अलावा गुजरात के एक और खिलाड़ी ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये हैं शुभमन गिल। शुभमन गिल का बल्ला जिस तरह से इस सीजन में चला है, अगर उसकी झलक फाइनल में भी दिखी तो फिर चेन्नई का रास्ता मुश्किल हो सकता है। हालांकि चेन्नई वो टीम है, जिसने सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेले हैं और ये टीम फाइनल में बेहचतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती है।