Coronavirus: ईरान में फंसे 58 भारतीयों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा वायुसेना का विमान
ये लिखा ट्वीट में
कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि सिंधिया जैसी कमज़ोर कड़ी का जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं वो मेरी जगह अमरोहा लोकसभा से राशिद अल्वी जी को चुनाव लड़ाना चाहते थे, जिससे वहां भाजपा जीते, मेरे विरोध करने पर वह बोले जीतने दो। कांग्रेस नेता ने हमला करते हुए कहा कि ये (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कांग्रेस में संघ के एजेंट थे, ऐसे विभीषणों का जाना पार्टी हित में है।
होली पर खेत में शौच करने गई किशोरी के पास पहुंचा युवक और करने लगा हैवानियत
चर्चा में बने हुए हैं
यहां बता दें कि अभी कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं, वहीँ सचिन चौधरी का इस तरह से बयान बाजी करना किसी की समझ नहीं आ रहा। सचिन चौधरी लगातार अपने अलग तरह के प्रदर्शनों के जरिये विरोध चर्चा में बने हुए हैं।