अमरोहा

Amroha Accident: एग्जाम देने जा रहे तीन स्टूडेंट्स को कार ने रौंदा, एक की मौत, दो की हालात गंभीर

Amroha Accident: यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बीएससी के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य दो छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अमरोहाNov 18, 2024 / 07:25 pm

Mohd Danish

Amroha Accident: एग्जाम देने जा रहे तीन स्टूडेंट्स को कार ने रौंदा..

Amroha Accident News: अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में संभल मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। छात्र सिंभावली में पेपर देने जा रहे थे। टक्कर लगने से बीएससी तृतीय वर्ष के तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।
डॉक्टर्स ने हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के आगापुर निवासी आकाश सैनी (28) को मृत घोषित कर दिया। उसके दो साथी छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में मुस्लिमों ने भाजपा प्रत्याशी को नोटों से तौला, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

बता दें कि हसनपुर-संभल मार्ग पर मनौटा गांव से निकले ही थे कि इस दौरान गजरौला की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों ने टेंपो से गजरौला सीएचसी में पहुंचाया। जहां एक छात्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे में एक छात्र की मौत और उसके दो साथी घायल होने की जानकारी है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Amroha Accident: एग्जाम देने जा रहे तीन स्टूडेंट्स को कार ने रौंदा, एक की मौत, दो की हालात गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.