अमरोहा

Amroha News: प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख प्रेमी ने खोया आपा, कर दिया ऐसा काम, जमकर हुआ हंगामा

Amroha News: यूपी के अमरोहा में प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख प्रेमी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अमरोहाOct 07, 2024 / 07:56 am

Mohd Danish

Amroha News: प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख प्रेमी ने खोया आपा।

Amroha News Today: अमरोहा जिल में प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख प्रेमी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक व युवती के प्रेमी के बीच मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि बीते दिनों युवती ने अपने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया था।
शनिवार की रात युवती युवक के साथ शहर के एक चौराहे पर घूम रही थी। वहां उसका प्रेमी पांच-छह लड़कों के साथ पहुंचा। युवती को किसी दूसरे युवक के साथ घूमता देख उसे थप्पड़ जड़ दिया। युवती के साथ घूम रहे युवक ने इसका विरोध किया तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहा अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें

महिला द्वारा लगाए आरोप से सदमे में आया छात्र, उत्पीड़न से तंग आकर दे दी जान, मच गया कोहराम

लोगों की जमा हुई भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच युवक वहां से गायब हो गया। बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेमी का साथ छोड़कर युवक से बात करना शुरू कर दिया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Amroha News: प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख प्रेमी ने खोया आपा, कर दिया ऐसा काम, जमकर हुआ हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.