ये वही पायल घोष हैं। जिन्होंने लखनऊ में क्रिकेट के दौरान मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज किया था। अब वो मोहम्मद शमी की दूसरी पत्नी बनना चाहती हैं। इसी के चलते न्यूजीलैंड को हराने के बाद उन्होंने बैक टू बैक कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को अविश्वनीय बताया है। न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल के मैच में मोहम्मद शमी ने जब-जब विकेट लिया है। तब-तब पायल घोष ने ट्वीट कर उनका उत्साह बढ़ाया है। पायल घोष ने मोहम्मद शमी को जीनियस का टैग दिया है। इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट में लिखा “शमी तुम ब्यूटी हो।”
दरअसल, इंडिया-न्यूजीलैंड मैच को पायल घोष ने खूब एंजॉय किया है। ये उनके ट्वीट और उनकी भाषा से साफ पता चल रहा है। इसी के साथ पायल घोष में शमी के प्रति दीवानगी भी साफ नजर आ रही है। हालांकि इससे पहले भी पायल घोष ने शमी को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उसपर मोहम्मद शमी ने अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है। लखनऊ में मैच के दौरान पायल घोष ने अपने X अकाउंट पर लिखा था “शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।” एक्ट्रेस पायल घोष का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था।