यह भी पढ़ें
अखिलेश ने मायावती को दिया बड़ा तोहफा, बसपा के पूर्व विधायक को सपा से दिया टिकट
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सांसद को बाहरी बताकर नारेबाजी की और देंवेंद्र नागपाल को अमरोहा से टिकट देने की मांग की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई तो सभी मौके से चलते बने। वहीं जहां भाजपा जिलाध्ययक्ष हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बाहरी बता रहे हैं तो पूर्व सांसद नागपाल उन्हें पार्टी कार्यकर्ता ही बता रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने बताया कि जिन लोगों ने हंगामा किया है वह पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं। हमारी पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल से बात हुई है उन्होंने इससे साफ इंकार किया है। यह विपक्ष की कोई साजिश हो सकती है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। यदि इस हंगामे में पार्टी का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी संलिप्ता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें