यह भी पढ़ें
CAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो
ये आदेश हुए थे जारी दरअसल, हैदराबाद (Hyderabad) कांड के बाद उत्तर प्रदेश में युवतियों और महिलाओं घर तक छोड़ने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत आदेश दिए गए कि रात को 10 से सुबह 6 बजे तक युवती या महिला 112 (Dial 112) पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकती है। इकसे बाद पुलिस (Police) उसको एस्कॉर्ट करके सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी। इसके बाद अमरोहा में तीन अतिरिक्त पीआरवी तैनात की गई थीं। पीआरवी में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। गौतम बुद्ध नगर समेत यूपी के कई जिलों में पीआरवी ने मुसीबत में फंसी युवतियों के उनके घर तक पहुंचाकर तारीफ हासिल की है। यह भी पढ़ें