यह भी पढ़ें
भाजपा के इस दिग्गज नेता के नाम से अधिकारियों पर दबाव बनाने वाले का खुला राज, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई
रविवार को नगर के मौहल्ला चाहगौरी स्थित मैरिज हॉल में जमीयत उमेला हिद के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई। जमीयत उलेमा हिद के जरनल सिक्रेट्री मुफ्ती सैय्यद अफ्फान अहमद ने कहा कि मॉब लिचिग की घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। समाज के कुछ लोग देश की अवाम में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। भाईचारा आपस में खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। यह सब राजनीतिक फायदा लेने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा ऐसे लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 5 अगस्त को अमन व एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देशभर के लोग शामिल होंगे। मुफ्ती अफ्फान ने कुर्बानी को अल्लाह की रजा हासिल करने का रास्ता होता हैं। इसका दिखावा नहीं किया जाए, साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर न करें। इस मौके पर नायाब सदर मुफ्ती मोहम्मद जाहिद, पूर्व सदर हाजी खुर्शीद अनवर, मौलाना जाकिर हुसैन, पूर्व पालिका चेयरमैन अफसर परवेज आदि ने मॉब लिचिग पर अपने विचार रखे।