यह भी पढ़ें
lok sabha election 2019: भाजपा इस दलित सांसद का टिकट काटकर सपा के पूर्व सांसद को देगी मौका! कौन हैं कंवर सिंह तंवर 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में कंवर सिंह तंवर अमरोहा से जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे। उनका जन्म दिल्ली के असोला में 21 जनवरी 1961 को हुआ है। चुनाव आयोग के दिए ब्यौरे में उनकी शिक्षा पांचवीं पास दिखाई गई है। उनकी पत्नी का नाम राजवती है। दोनों के चार बेटे और एक बेटी है। वह बिजनेसमैन हैं। उनका रियल एस्टेट और होटल का व्यवसाय है। आयोग को दिए ब्यौरे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 178 करोड़ रुपये है। वहीं, उन पर करीब 40 लाख रुपये की देनदारी है।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस सीट को लेकर राजनाथ सिंह हुए सख्त, अपने उम्मीदवार को देना चाहते हैं मौका!
2011 में हुई थी बेटे की शादी कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित की शादी 2011 में काफी शाही अंदाज में हुई थी। ललित की शादी हरियाणा के सोहना के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह जौनापुरिया की बेटी योगिता से हुई थी। उनके बेटे को लड़की वालों की तरफ से गिफ्ट के रूप में पांच सीटर हेलीकॉप्टर तक दिया गया था, जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपये आंकी गई थी। उस समय यह काफी चर्चित शादी रही थी। शादी दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुई थी। शादी के वक्त कंवर सिंह तंवर कांग्रेस में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में करीब 250 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ था। शादी में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया के डांस ने धमाल मचा दिया था। यह भी पढ़ें
दलित भाजपा सांसद के खिलाफ बगावत सामने आते ही हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, कट सकता है टिकट
राजनीतिक सफर कंवर सिंह तंवर पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। वह बसपा और कांग्रेस में भी रह चुके हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में वह बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे। उस चुनाव में वह हार गए थे लेकिन 150 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर चर्चा में आए थे। इसके बाद वह कांग्रेस में चले गए। 2014 के लोसकभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने सपा की हुमेरा अख्तर को हराया था। यह भी पढ़ें