फार्म हाउस में डबल मर्डर की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों समेत फार्म हाउस मालिक के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। डीआईजी और एसपी ने मौके पर पहुंच घटना के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गजरौला थाना क्षेत्र के गंगा पार स्थित गैराबाद गांव गुलालपुर में स्थित फार्म हाउस के मालिक अनिरुद्ध और नौकर की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई। डबल मर्डर के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए है।
यह भी पढ़ें
दो पक्षों में मारपीट के बाद चले लाठी-डंडे, पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रोंगटे खड़े करने वाली रात की कहानीसोमवार की रात अनिरुद्ध, नौकर रामरतन पाल भाटी और जीत सिंह फार्म हाउस परिसर में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। तभी आधी रात के समय करीब सात से आठ नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और रतनपाल भाटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके चेहरे, गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ कई बार किए। आहट होने पर गोलू उर्फ अनिरुद्ध की आंख खुल गई। उन्होंने हमलावरों को टोका तो उन्हें भी निर्ममता के साथ काट डाला। बचाव में आए नौकर जीत सिंह पर भी प्रहार किए। धारदार हथियार के ताबड़तोड़ हमले में अनिरुद्ध और रतनपाल भाटी की मौके पर मौत हो गई। हमलावर जीत सिंह को मृत समझकर छोड़ गए।
मंगलवार की सुबह में दूधिया दूध लेकर फार्म हाउस पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मेरठ, नोएडा, और गढ़मुक्तेश्वर के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गए।
डीआईजी मुनिराज जी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार, सीओ हसनपुर अरुण कुमार, सीओ मंडी धनौरा स्वेताभ भास्कर, गजरौला इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह, एसओजी प्रभारी रमेश सहरावत, सुकरामपाल राणा मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।
यह भी पढ़ें
चंद्रशेखर ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- देश के लोगों के सवालों से बचते हैं प्रधानमंत्री मोदी
शरीर का मांस निकल आया, चारपाई पर पड़े थे टुकड़ेपुलिस के मुताबिक हमलावरों ने बर्बरता से हत्याएं की। अनिरुद्ध का शव चारपाई पर खून से लथपथ था। चेहरा पूरी तरह से कुचला था। मांस के टुकड़े भी चारपाई पर बिखरे थे। जबकि रतनलाल भाटी का चारपाई के पास जमीन पर पड़ा था। दोनों फार्म हाउस पर बने कमरों के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। जबकि नौकर जीत करीब 50 मीटर दूर तीसरी चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक बदमाश बेहद आराम से फार्म हाउस पर पहुंचे। वहां तीनों बाहर सो रहे थे। ऐसे में हमलावरों ने सबसे पहले पूर्व विधायक के पोते पर धारदार हथियार से हमला किया। शोर सुनकर बगल में सो रहे बुजुर्ग व नौकर की भी आंख खुल गई। बदमाशों ने उन पर भी हमला किया। तीनों रातभर तड़पते रहे। सुबह होने तक पूर्व विधायक के पोते समेत दो की मौत हो चुकी थी। जबकि नौकर की हालत नाजुक बनी रही। वहीं एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।