अमरोहा

पिता ने बेटी की शादी के लिए छपवाया ऐसा कार्ड, इस तस्वीर के कारण हुआ जमकर वायरल 

Wedding Viral Card: सोशल मीडिया पर एक कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। ब्लू कलर के इस कार्ड पर एक तस्वीर छपी है जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अमरोहाNov 18, 2024 / 03:12 pm

Swati Tiwari

Wedding Viral Card: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हिंदू परिवार की बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल होने का कारण है कार्ड पर लगी एक तस्वीर, जो सबकी नजर अपनी तरफ खींच रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड 

इस वायरल कार्ड में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छपवाई गई है। नीले रंग के इस कार्ड में ऊपर लिखा है- जय भीम, जय भारत। कार्ड के अंदर बौद्ध धर्म का मंत्र लिखा है- बुद्धं शरणं गच्छामि। इस कार्ड में आगे लिखा है- नमो बुद्धाय, जय भीम. अप्प दीपो भव: नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स। इसका मतलब होता है- अपना दीपक स्वयं बनो या अपना मार्ग स्वयं प्रकाशित करो। देखते ही देखते ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

बसपा विधानसभा के अध्यक्ष हैं दुल्हन के पिता 

बता दें कि दुल्हन के पिता बसपा के विधानसभा अध्यक्ष हैं। अमरोहा निवासी महेंद्र कुमार उर्फ कैलाश नेता जी की बेटी की शादी 25 नवंबर को होने वाली है। वह हसनपुर के रहने वाले हैं। शादी के कार्ड में भगवान गौतम बुद्ध की तस्वीर सबसे ऊपर लगाई गई है। 
यह भी पढ़ें

लखनऊ उन्नाव विधान परिषद सदस्य ‘MLC’ की पत्नी हुई धोखाधड़ी का शिकार, महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा

मुस्लिम परिवार का कार्ड हुआ था वायरल 

बता दें कि इससे पहले भी यूपी में मुस्लिम परिवार का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, शब्बीर उर्फ टाइगर ने अपनी बेटी साइमा बानो की शादी का कार्ड हिंदू परंपरा के मुताबिक बनवाया था। शब्बीर ने ये कार्ड अपने हिंदू दोस्तों के लिए बनवाया था। 8 नवंबर को उनकी बेटी की शादी में 500 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने दूल्हा-दुल्हन को आशिर्वाद दिया था। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / पिता ने बेटी की शादी के लिए छपवाया ऐसा कार्ड, इस तस्वीर के कारण हुआ जमकर वायरल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.