SP ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
संभल में जामा मस्जिद सर्वे (Sambhal Jama Masjid Case) के दौरान भड़की हिंसा ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। संभल में बिगड़े हालात को देखते हुए अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने का निर्देश दिया है। अलर्ट जारी करते हुए पुलिसकर्मियों को चौराहों पर तैनात किया गया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। 19 नवंबर को हुआ था पहला सर्वे
संभल की जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid Case) को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि यह हरिहर मंदिर है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिला अदालत ने इस दावे के आधार पर मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया था। मस्जिद कमेटी ने सर्वे की अनुमति दी, और 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। अब रविवार को दूसरा सर्वे चल रहा था, और इसे अदालत के आदेश के तहत 29 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने की जिम्मेदारी दी गई है।