scriptPHOTOS: अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप पुरी के समर्थन में सनी देओल ने किया रोड़ शो | Patrika News
अमृतसर

PHOTOS: अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप पुरी के समर्थन में सनी देओल ने किया रोड़ शो

रोड़ शो में काफी भीड़ दिखाई दी, सनी ने सभी का अभिभवादन करते हुए हरदीप पुरी को वोट देने की अपील की…

अमृतसरMay 16, 2019 / 07:38 pm

Prateek

bjp
1/4

(अमृतसर): बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने सनी देओल की राजनीति में एंट्री देखकर सभी भौंचके रह गए थे। पार्टी ने भी सनी को एक बड़ा चेहरा मानते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

bjp
2/4

सनी अपनी सीट को बचाने के लिए तो दिन रात एक कर ही रहे है साथ ही वह पार्टी के स्टार प्रचारक भी बन गए है।

bjp
3/4

उनकी लोकप्रियता को भारतीय जनता पार्टी जमकर भुना रही है। यही कारण है कि प्रत्याशी होने के साथ ही उन्हें अन्य नेताओं के प्रचार के लिए भी भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आज सनी ने अमृतसर सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरदीप पुरी के समर्थन में रोड़ शो किया।

bjp
4/4

ट्रक पर सवार होके सनी ने हरदीप पुर व अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड़ शो निकाला। रोड़ शो में काफी भीड़ दिखाई दी। सनी ने सभी का अभिभवादन करते हुए हरदीप पुरी को वोट देने की अपील की।

Hindi News / Photo Gallery / Amritsar / PHOTOS: अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप पुरी के समर्थन में सनी देओल ने किया रोड़ शो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.