लस्सी अमृतसर के ज्ञान हलवाई की लस्सी की दुकान जैसे ही खुली, वैसे ही वहां पर लस्सी पीने वालों का जमावड़ा लग गया। फिर तो मानो कोई और पेय तो मायने ही नहीं रखता। ₹40 का आधा किलो वाला गिलास ठंडी लस्सी पीकर इंसान तरोताजा हो जाता है। ज्ञान सिंह बताते हैं कि 2 महीने बाद लस्सी की दुकान खुली है। दूध दही तो हम रोज भेजते थे, पर लस्सी हमने आज शुरू की। जैसे ही हमने लस्सी शुरू की, लोगों की भीड़ लग गई। हमें पुलिस-प्रशासन का सहारा लेना पड़ा। हमने मंगलवार को पूरे दिन में 2000 गिलास लस्सी के बेचे हैं। गर्मी बढ़ रही है और इसकी डिमांड और बढ़ेगी।
कुल्चा अमृतसर के बलवंत कुल्चे वाले ने कहा कि हम पिछले दो दिन से कुल्चे बनाने शुरू कर चुके हैं। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि अमृतसर में कुल्चा बनना शुरू हो गया है, शहर से ही नहीं शहर के बाहर से भी लोगों की डिमांड आनी शुरू हो गई। अमृतसरी कुलचे की पूरी दुनिया में धूम है। लोग खाते हैं और अमृतसरी कुलचे के गुण गाते हैं। यहां के पानी की गुणवत्ता ही ऐसी है कि कुल्चे का स्वाद और किसी पानी में नहीं आता। कुल्चा बनाने के लिए अमृतसर का ही पानी हर जगह जाता है। इसी पानी से कुल्चा बनकर तैयार होता है तो उसका स्वाद ही अलग होता है।