पुलिस कर रही पूछताछ…
अमृतसर सेंट्रल जेल जहां से शनिवार देर रात तीन कैदी फरार हो गए। रविवार सुबह जब कैदियों की उपस्थिति दर्ज की गई तो भागने का पता चला। जानकारी के अनुसार तीनों ने रात करीब 3 बजे घटना को अंजाम दिया। जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के भागने की सूचना दिए जाने के बाद अमृतसर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर कैदियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच प्रशासन शनिवार रात जेल में ड्यूटी पर तैनात मुलाजिमों से भी कड़ी पूछताछ कर रहा है।
यह तीन हुए फरार…
जानकारी के अनुसार अमृतसर जेल में बंद दो सगे भाई गुरप्रीत सिंह गोपी और जरनैल सिंह चोरी के मामले में बंद थे जबकि तीसरा कैदी विशाल शर्मा दुष्कर्म के मामले में ट्रायल का सामना कर रहा था। इस बात की भी चर्चा है कि जेल से भागने का प्लान विशाल शर्मा ने बनाया क्योंकि निर्भया केस में दोषियों को फांसी की सजा को लेकर वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसे लग रहा था कि दुष्कर्म के मामले में उसे भी फांसी की सजा हो सकती है।
सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश…
अमृतसर केंद्रीय जेल ब्रेक मामले में सीएम अमरिंदर सिंह ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जेल मंत्री से दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त करने को कहा है। बता दें कि अमृतसर जेल पंजाब की बेहद ही संवेदनशील जेल है। इसी लिहाज से यहां सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी रहती है। ऐसे में कैदियों का भाग जाना पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। हाल ही अमृतसर जेल में सीआरपीएफ की तैनाती भी की गई थी।