अर्जुन देव जी ने 15 अप्रैल 1563 को सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के घर में जन्म लिया…
अमृतसर•Jun 07, 2019 / 10:05 pm•
Prateek
अमृतसर/तरनतारन। श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर अमृतसर के हरिमंदिर साहिब में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया और सेवा करते हुए गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा शहर मेंं विभिन्न स्थानों पर ठंडे मीठे जल की छबील गई।
अर्जुन देव जी ने 15 अप्रैल 1563 को सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के घर में जन्म लिया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के रचयिता श्री गुरु अर्जुन देव जी ने सिखी के प्रचार लिए तरनतारन नगर बसाया था। साथ ही उन्होंने यहां पर श्री दरबार साहिब का निर्माण करवाया जहां पर उनका शहीदी दिवस संगतों द्वारा मनाया जाता है।
Hindi News / Photo Gallery / Amritsar / अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाई ठंडे शर्बत की छबील, सेवा कर लिया गुरु घर का आशीर्वाद