href="https://www.patrika.com/jammu-3/bjp-gifted-razor-for-omar-abdullah-sachin-pilot-gave-reply-5701712/" target="_blank" rel="noopener"> BJP ने उमर अब्दुल्ला को दिया ‘रेजर’ का उपहार, सचिन पायलट ने की ऐसी खिंचाई होना पड़ा शर्मिंदा
ऑल पाकिस्तानी हिंदू पंचायत संस्था ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मूर्ति पर काला रंग पोताकर तोड़फोड की गई है। साथ ही मंदिर परिसर को तोड़ने की कोशिश की गई। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी मामले को उजागर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भाटियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को खासा नुकसान पहुंचाया है, जिससे पाकिस्तानी हिंदू तो आहत है ही भारतीय हिंदू भी इससे बहुत आहत हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह को लेकर PDP नेता का बड़ा बयान, मिला है पद्म भूषण सम्मान
मुख्यतौर पर राजस्थान में होती है पूजा…
माता रानी भटियानी की पूजा मुख्य रूप से पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में की जाती है। इनका सबसे बड़ा मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल में है।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पत्थरबाजी और फिर सिंध प्रांत में ही हिन्दू लड़की को अगवा करने, ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी को भी अगवा कर उसका धर्मांतरण कर उससे जबरन निकाह करने का मामला सामने आया था।