क्या कहते हैं कुलपति विश्वविद्यालय के कुलपति जसपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि नेचर इंटेक्स क्वालिटी सर्च का एक प्रतिष्ठित डेटाबेस है, जिसमें लेखकों के लिए संस्थागत लिंक और उच्च स्तरीय सर्च आउटपुट सहयोग होता है। पिछले 12 महीने के आंकड़ों के आधार पर नेचर इंटेक्स ने अपना डेटाबेस निर्धारित किया है, जिसमें उक्त रिसर्च आधारित इंडेक्स में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
इन्हें मिला स्थान इसी तरह से भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को दूसरा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई को तीसरा तथा होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास को चौथा स्थान मिला है। इसके अलावा उत्तर भारत के ऐसे शिक्षण कम रिसर्च संस्थानों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली, जामिया मिलिया इस्लामिया, आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश आदि को लिस्ट में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को भी स्थान मिला है। सूबे की बात करें तो आईआईटी मोहाली, आईआईटी रोपड़ तथा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की फेहरिस्त में जीएनडीयू का नाम भी शामिल है।