कस्टम विभाग के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर दो यात्री सोना लेकर आ रहे हैं। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ा। इसके बाद जब सामान की तलाशी हुई तो अधिकारी भी देखकर चौंक गए। बड़े ही शातिर तरीके से दोनों ने सोने को छिपा रखा था।
बैग से एक खिलौना कार निकली। इसके अलग—अलग भाग में सोने के 48 छोटे—छोटे टुकड़े मिले। बैग के नीचले हिस्से को देखा गया तो वहां भी सोना छिपे होने का पता चला। निचले हिस्से का कपड़ा फाड़ कर देखा तो बाकि का सोना बरामद हुआ। दोनों से पूछताछ की जा रही है।