Video: डाल्टनगंज सीट पर जमकर बवाल, कांग्रेस प्रत्याशी के.एन त्रिपाठी पुलिस हिरासत में
लड़की के अनुसार मोहित नामक युवक और वह आपस में प्यार करते हैं। चार साल युवक उसे शादी की बात कह रहा था। 6 महीने पहले लड़की की मां रिश्ता लेकर गई तो मोहित के मां-बाप ने शादी से दोटूक इंकार कर दिया। जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी तो मोहित के घरवाले शादी के लिए मान गए और राजीनामा हो गया। दोनों पक्षों की सहमति से शादी की तारीख 30 नवंबर तय हुई। प्रोग्राम प्राचीन शिव मंदिर (सुक्का तालाब) में रखा गया। जब शादी की तैयारियां हो चुकी थी और रिश्तेदार पहुंच चुके थे तब मोहित ने अचानक फोन कर कह दिया कि उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह बारात लेकर नहीं आ सकता। वधु पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है।
दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि 23 जुलाई 2019 को इलाके के प्रमुख लाेगाें के बीच बैठकर दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से यह रिश्ता तय किया था। इकरारनामे में मोहित के पिता सुनील सहगल ने लिखा था कि अक्टूबर में उनकी बेटी की शादी है और 30 नवंबर को वह मोहित की शादी करेंगे। शनिवार को बारात न पहुंचने पर जब उन्होंने मोहित के पिता को फोन किया तो नंबर बंद आया। उधर महिला पुलिस थाना की एसएचओ राजविंदर कौर ने कहा कि जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।