यहां हो रहे मतदान गौरीगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत भटगवां, जामों ब्लॉक की ग्राम पंचायत अतरौली, अमेठी ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोहरता, मुसाफिरखाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत भद्दौर और शुकुल बाजार ब्लॉक के ग्रा पंचायत हरखुमऊ में ग्राम प्रधान के लिए मतदान जारी है। वहींशुकुल बाजार की ग्राम पंचायत संसारपुर में ग्रा पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान जारी है।