अमेठी

Viral Wedding: यूपी में जमकर वायरल हुआ था ये शादी का कार्ड, आशीर्वाद देने पहुंचे सैकड़ों परिवार

यूपी के अमेठी में एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा था। एक मुस्लिम पिता बेटी की शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर छपवा दी थी। लोगों ने इस पहल की सराहना की और शादी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया है।

अमेठीNov 13, 2024 / 05:11 pm

Prateek Pandey

अमेठी जिले में मुस्लिम पिता की अनोखी पहल की जमकर तारीफ हुई। राजा फतेहपुर के अलादीन गांव के निवासी शब्बीर टाइगर ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें छपवाईं। 10 नवंबर को शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी हुई जिसमें सैकड़ों हिन्दू परिवार इकट्ठा हुए।

जमकर वायरल हुआ था शादी का कार्ड

बीते 8 नवंबर को शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी हुई। इसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शब्बीर की मानें तो बेटी की शादी में 500 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने हिस्सा लिया और हर संभव मदद भी की। शब्बीर ने बताया कि उनके गांव के लोग एक-दूसरे के सुख-दुःख में शामिल होते हैं और त्योहारों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
यह भी पढ़ें

‘अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ा दूंगा…’, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी

कार्ड पर देवी-देवताओं की थी तस्वीरें

शब्बीर टाइगर ने शादी के कार्ड को लेकर कहा कि कार्ड पर देवी-देवताओं की तस्वीरें छपवाने पर न तो उनके समाज के लोगों ने कोई आपत्ति जताई और न ही शादी के आयोजन पर विरोध हुआ। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को एकजुट करना था। इस कार्ड के जरिए उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक समान हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amethi / Viral Wedding: यूपी में जमकर वायरल हुआ था ये शादी का कार्ड, आशीर्वाद देने पहुंचे सैकड़ों परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.