अमेठी

UP Board Exam 2020 : समस्याओं से निपटने के लिए फोन नंबर जारी, 108 एम्बुलेन्स भी रहेगी मुस्तैद

जिला स्तर पर जीजीआईसी गौरीगंज में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई।

अमेठीFeb 12, 2020 / 09:38 pm

Neeraj Patel

अमेठी. यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जानकारी व हर समस्याओं से निपटने के बनाऐ गए कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने जीजीआईसी गौरीगंज स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। कंट्रोल रूम में लगी एलईडी टीवी के माध्यम से केंद्रों पर लगे कैमरों के सक्रिय होने की जानकारी ली।

जिलाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हेतु जिला स्तर पर जीजीआईसी गौरीगंज में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका नंबर 9670064907 तथा 9451819069 है, पर फोन कर किसी भी समस्या से अवगत करा सकते हैं। इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों को प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई जाएगी तथा 108 एम्बुलेन्स सेवा भी परीक्षा के दौरान मुस्तैद रखी जाएगी।

पांच सचल दल करेंगे भ्रमण

डीएम अरूण कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 81 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 47473 परीक्षार्थी शामिल होेंगें जिनमें हाईस्कूूल में 27553 तथा इन्टरमीडिएट में 19920 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। परीक्षा को सुुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले को 20 सेक्टर तथा 04 जोनों में विभाजित कर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा नकल को रोकने के लिए पांच सचल दल भी परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील पर रहेगेें।

ये भी पढ़ें – UP Board Time Table 2020 : कक्षा 12 के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा स्कीम यहां देखें

Hindi News / Amethi / UP Board Exam 2020 : समस्याओं से निपटने के लिए फोन नंबर जारी, 108 एम्बुलेन्स भी रहेगी मुस्तैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.