22 फरवरी को रजिस्ट्री भू-स्वामी फूलमती के पुत्र गया प्रसाद पांडेय के अनुसार, गाटा संख्या दो स्थित 11 बिस्वा भूमि के लिए उन्हें 12.9 लाख रुपये मिलने हैं। इसमें से कुछ पैसा उन्हें एडवांस मिल चुका है। भूमि की रजिस्ट्री 22 फरवरी की दोपहर 12 बजे एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहीं केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय में होगी। भूमि की डीड तैयार हो चुकी है। तैयार डीड में क्रेता के रूप में स्मृति ईरानी तो विक्रेता के रूप में फूलमती का नाम दर्ज है।
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी 2014 में करीब एक लाख वोटों से राहुल गांधी से हार गई थीं। मगर इसके बाद भी उनकी अमेठी में सक्रियता लगातार बनी हुई थी। यही वजह है कि 2019 में यहां के लोगों ने उन्हें दीदी के रूप में चुना। कई बार अमेठी दौरे पर आने के दौरान स्थायी निवास न होने पर उन्हें अकसर किराए के मकान में निवास करना पड़ता था। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर कलेक्ट्रेट के करीब एक मकान किराए पर ले रखा था। बाद में उन्होंने उसी मकान को आवास के साथ सांसद का कैंप कार्यालय बना दिया। सांसद बनने के बाद स्मृति ने अमेठी में किसी गेस्ट हाउस के बजाय अपने इसी आवास पर रुकना सही समझा और यहीं उनका कैंप कार्यालय भी चलता रहा। अब यहां उनका अलग आवास बनेगा जो कि उनका स्थायी निवास होगा। इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।