केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद में प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को चाबियां और घरौनी बांटा। स्मृति ईरानी ने सिंहपुर ब्लॉक के खारा गांव में 46 लाख की लागत से बने बायोगैस पावर जनरेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी का आदेश, धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर दोबारा ना लगने पाए
स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंची। वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद वह सीधे निर्माणाधीन आवास मेदन मवई गांव पहुंची। वहां पर ग्रामीण लोगों के साथ पीएम मोदी के मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,पूर्व राज्यमंत्री और जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी समेत कई बड़े नेता और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद मनीषी और मंडल अध्यक्ष बीजेपी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। यह भी पढ़ें