scriptकेन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची, पीएम आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी | Union Minister Smriti Irani reached Amethi handed over keys of PM resi | Patrika News
अमेठी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची, पीएम आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी

स्मृति ईरानी आज पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर अमेठी पहुंची। वहां पर अटल बिहारी को श्रद्धाजंलि दी। कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

अमेठीDec 25, 2022 / 10:39 pm

Anand Shukla

smriti_irani.jpg
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीधे वह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। वहां पर कलेक्ट्रेट समागार में ही अधिकारियों के साथ कोविड प्रबंधन को लेकर बैठक की।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद में प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को चाबियां और घरौनी बांटा। स्मृति ईरानी ने सिंहपुर ब्लॉक के खारा गांव में 46 लाख की लागत से बने बायोगैस पावर जनरेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी का आदेश, धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर दोबारा ना लगने पाए

स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंची। वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद वह सीधे निर्माणाधीन आवास मेदन मवई गांव पहुंची। वहां पर ग्रामीण लोगों के साथ पीएम मोदी के मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,पूर्व राज्यमंत्री और जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी समेत कई बड़े नेता और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद मनीषी और मंडल अध्यक्ष बीजेपी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें

चाचा शिवपाल को मिला लिया, पिता मुलायम के अधूरे सपने के लिए अखिलेश ने भरी हुंकार

Hindi News / Amethi / केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची, पीएम आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी

ट्रेंडिंग वीडियो