scriptजिलाधिकारी ने जनता के बीच पकड़ा इनका कॉलर, स्मृति इरानी ने तुरंत दिया बयान | Smriti Irani over Amethi DM misbehaving with people | Patrika News
अमेठी

जिलाधिकारी ने जनता के बीच पकड़ा इनका कॉलर, स्मृति इरानी ने तुरंत दिया बयान

केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के डीएम को नसीहत दी है।

अमेठीNov 13, 2019 / 10:17 pm

Abhishek Gupta

Smriti Irani

Smriti Irani

अमेठी. केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के डीएम के अमर्यादित रवैये को देख उन्हें नसीहत दी है। दरअसल अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर मृतक के परिवार व पीसीएस अधिकारी के साथ बदतमीजी की दी। दरअसल जनता के बीत वह अमेठी में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए अपना ही आपा खो बैठे। सबके बीच उन्होंने मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर भी खींचा। कई मीडिया कर्मी भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने डीएम की इस हरकत को कैमरे में रिकॉर्ज कर लिया। लोगों ने तो जिलाधिकारी का विरोध किया ही। और उनके ऐसे रवैये पर रोष जताया। उनके व्यवहार को ठीक नहीं बताया, लेकिन वह उलटा जनता को ही हिदायत देने लगे।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को लेकर आया बड़ा हेल्थ अपडेट, खराब स्वास्थ के बावजूद सदन में दिखे थे नेताजी एक्टिव

स्मृति इरानी ने कहा यह-

मामला अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से जुड़ा देख स्मृति ईरानी ने तुरंत सोशन मीडिया ट्विटर कर जरिए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को नसीहत दी। उन्होंने मामले का जिक्र नही किया लेकि अमेठी डीएम को हैशटैग करते हुए लिखा, “विनयशील एवं संवेदनशील बनें हम यही प्रयास होना चाहिए. जनता के हम सेवक है, शासक नहीं।”

Hindi News / Amethi / जिलाधिकारी ने जनता के बीच पकड़ा इनका कॉलर, स्मृति इरानी ने तुरंत दिया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो