अमेठी

स्मृति ईरानी ने किया 3 करोड़ 26 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्होंने 3 करोड़ 26 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 53 लाख की लागत से बने बस स्टैंड का उद्घाटन किया।

अमेठीDec 05, 2021 / 06:34 pm

Karishma Lalwani

Smriti Irani inaugurated and laid foundation stone of schemes

अमेठी. केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्होंने 3 करोड़ 26 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 53 लाख की लागत से बने बस स्टैंड का उद्घाटन किया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर कांग्रेस का सांसद होता तो 14 लाख लोगों को न राशन मिलता और न मुफ्त का कोरोना टीका मिलता। स्मृति ईरानी ने तिलोई बस स्टैंड को लेकर आगे कहा कि 30 साल से चली आ रही एक मांग को सिर्फ 9 महीने में पूरा किया गया। इस बस अड्डे की चर्चा मैंने संसद में की, जिन लोगों ने इसके बारे में सुना वो अचंभित हुए। 30 साल से जनता आस लगाकर बैठी थी कि एक बस अड्डा बनेगा लेकिन नही बना। स्मृति ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होती है कि जिसे जनता वोट दे उससे हक से कहे कि आपने कहा था लेकिन किया नही। उन्होंने यह भी कहा कि तिलोई में मेडिकल कॉलेज बनने वाला है जो हमारे लिये गर्व की बात है।

Hindi News / Amethi / स्मृति ईरानी ने किया 3 करोड़ 26 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.