scriptSmriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस गाने पर किया जमकर डांस, मना रहीं अपना 47 वां बर्थडे | Smriti Irani BirthdayUnion Minister danced fiercely on this song | Patrika News
अमेठी

Smriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस गाने पर किया जमकर डांस, मना रहीं अपना 47 वां बर्थडे

Smriti Irani Birthday: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग का पैर जमानें वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज 47वां बर्थडे है।

अमेठीMar 23, 2023 / 03:55 pm

Shivam Shukla

Smriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस गाने पर किया जमकर डांस, मना रहीं अपना 47 वां बर्थडे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग का पैर जमानें वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज 47वां बर्थडे है। छोटे पर्दे की यह संस्कारी बहू जब पॉलिटिक्स में उतरी तो, तो वहां भी अपने नाम का झंड़ा गाड दिया। उन्होंने सरकार में रहते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
मिस इंडिया में बनी थीं फर्स्ट रनर अप
इनका जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने होली चाइल्ड ऑग्जीलियम स्कूल में अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली यूनिर्वसिटी से पत्राचार की डिग्री प्राप्त की। कुछ बड़ा करने का जज्बा उन्हें सपनों के शहर मुंबई लेकर आ आया। पहले मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया और फर्स्ट रनर अप बनी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । फिर वह ‘हम हैं कल आज और कल’,’ कविता’ में देखीं गईं।
2019 के चुनाव में राहुल गांधी को दी थी मात
एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बाद उन्हें प्रसिद्धी मिली। इस सीरियल के बल- बूते वो घर-घर में ‘तुलसी’ के नाम से फेमस हो गईं। साल 2003 में स्मृति ईरानी भाजपा के साथ जुड़ीं और अपनी मेहनत और लगन की बदौलत साल 2019 के संसदीय चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मात दीं।

यह भी पढ़ें

केशव मौर्य ने कही बड़ी बात, बोले – इस शताब्दी में सपा सत्ता से दूर

इस गाने पर जमकर किया डांस
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डांस करती दिखाई दे रही हैं। दिल्ली में एक महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 60 के दशक के चार्टबस्टर के रीमिक्स संस्करण पर जमकर थिरकते हुए दिखी थीं। वो रूप तेरा मस्ताना पर अपने डांस स्टेप्स दिखा रही थीं।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Amethi / Smriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस गाने पर किया जमकर डांस, मना रहीं अपना 47 वां बर्थडे

ट्रेंडिंग वीडियो