पीएम आवास के लाभार्थियों की दी चाबी दिछौली गांव में स्मृति ने जमीनी कार्यकर्ताओं को गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया। फिर पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रचीनात्मक आवास की चाभी दी, मनरेगा के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया, शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए, दिव्यांग, विधवा पेंशन लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया, मत्स्य पालन के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए। इसके साथ ही स्मृति ने चौपाल में आई महिलाओं के बच्चों को अपने हाथ से खीर खिलाई उनसे बात की। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। उनके कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
दूसरे दिन अधिकारियों संग बैठक अपने दौरे के दूसरे दिन स्मृति ईरानी अधिकारियों संग बैठक करेंगी। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री जिलाधिकारी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेंगी। 10 बजे के करीब गौरीगंज जयपुरिया में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यहां सांसद स्मृति स्कूल का उद्घाटन करंगी व टैबलेट वितरण, स्वानिधि योजना व स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद बहादुरपुर के ओदारी गांव में साधन सहकारी परिसर में आयोजित चौपाल में केंद्रीय मंत्री करीब एक घंटे तक रहेंगी। यहां ढाई बजे भवानी दत्त दीक्षित के पेट्रोल पंप व नवप्रतिष्ठान का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। साढ़े 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।