‘दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं, किया परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
अमेठी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को एक दिवसीय अमेठी दौैरे पर रहीं। वह लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिये सलोन विधानसभा क्षेत्र के कांटा गांव पहुंची। यहां विद्यालय में वृक्षारोपण करने के बाद उन्होंने ‘दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की। स्मृति ने लोगों की समस्याएं सुनीं व जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए।
अमेठी ने सांसद नहीं दीदी को चुना इस दौरे के बाद वे अमेठी स्थित जगदीशपुर विधानसभा के कठैरा गांव पहुंची। यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय व फायर स्टेशन की आधारशिला रखने के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया और पार्टी कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 23 मई को अमेठी ने अपना सांसद नहीं दीदी को चुना है। मैं उस रिश्ते के साथ आगे बढ़ रही हूं। सांसद का कर्तव्य होता है कि विधायक और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर विकास योजनाओ को क्रियान्वित करे। स्मृति ने अमेठी में 18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण स्मृती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityaath) को अमेठी के विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पहले 34 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। अब 18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि हर ब्लॉक में सांसद निधि से वॉलीबाल स्टेडियम व बैडमिंटन कोच बनाया जाएगा। इसके बाद गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में श्याम प्रसाद मुखर्जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनसंघ के जमाने से पार्टी के कार्यकर्ता रहे विरिष्ठजनों को सम्मानित किया।