रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस से निकलकर प्रियंका गांधी मंगलवार को अमेठी में थीं। उन्होंने यहां सलोन विधानसभा के डीह कस्बा स्थित मोहनलाल गुप्ता की दुकान पर अपनी चौपाल लगाई तो भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान ‘कांग्रेस गई गांव-गांव, कौआ बोले कांव-कांव’ के नारे भी लगे।
यूपी की जनता भाजपा सरकार से दुखी प्रियंका ने कहा कि अब तक तीन चरणों के हुए चुनाव में किसान, नौजवान, गरीबों ने और जिसको भी दर्द है, जिसको भी दुःख है उसने अपना मन दिखा दिया है। ये दिखा दिया है कि किस तरफ रुझान जा रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है। उन्हें परिवर्तन चाहिए।