अमेठी

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए व्यवस्था चाक चौबंद, बनाए गए चार परीक्षा केंद्र

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अमेठी जिले में परीक्षा के लिए कुल चार केंद्र बनाए गए हैं…

1/5

सोमवार से हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा का नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे को बनाया गया है।

2/5

अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने बताया कि सबसे ज्यादा 1,464 परीक्षार्थी आर.आर.पी.जी. कॉलेज अमेठी में परीक्षा देने आए। वहीं सबसे कम 456 गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज में आए।

 

 

 

3/5

परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह दस बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।

 

 

 

 

4/5

एएसपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के आसपास कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर की दुकानें, फोटोस्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। परीक्षा को लेकर थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दे दी गई है।

5/5

पुलिस अधीक्षक केके गहलौत ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, जनरेटर, बिजली और पानी की व्यवस्था है। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज और इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, मुंशीगंज के श्री रणवीर इंटर कॉलेज और अमेठी में श्री रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सेंटर बनाया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Amethi / पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए व्यवस्था चाक चौबंद, बनाए गए चार परीक्षा केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.