हाल ही में सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दाम कम किए हैं, लेकिन लोग उसे महज चुनावी नफा-नुकसान के तौर पर आंक रहे हैं। पेट्रोल-डीजल का रेट 5-10 रुपये घटाने के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत दिया जाने वाला राशन भी बंद करने का फैसला किया है। उधर, महंगाई के अलावा अमेठी में समाजवादी पार्टी के एक विधायक खराब सड़कों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। आम जनता अलग परेशान है। लोग अब भाजपाइयों से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब वह दिन आएगा जब भाजपा के तमाम नेता अपने चुनावी वादे पूरे करेंगे। इसी वादे में एक जो ईरानी ने अमेठी की जनता से किया था। जिसके लिए जनता अब उनकी होर्डिंग पर पोस्टर लगाकर सवाल कर रही है।