scriptमरीज की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फार्मासिस्ट की भी चप्पलों से की पिटाई | patient family beat doctors at district hospital over death of woman | Patrika News
अमेठी

मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फार्मासिस्ट की भी चप्पलों से की पिटाई

District Hospital में महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को चप्पलों से पीटा

अमेठीMay 16, 2021 / 09:25 am

Karishma Lalwani

मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फार्मासिस्ट की भी चप्पलों से की पिटाई

मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फार्मासिस्ट की भी चप्पलों से की पिटाई

अमेठी. जिला अस्पताल (District Hospital) अमेठी में एक अधेड़ महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के अंदर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मृतिका के परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी समेत कई ऑफिस में तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने महिला के इलाज में देरी की जिससे कि उसकी मौत हो गई। जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि महिला पहले से ही मृत अवस्था में थी। अस्पताल में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मामला अमेठी जिला अस्पताल का है, जहां मुंशीगंज थाना क्षेत्र के छोटी गरथोलिया गांव के रहने वाले पुलिस लाइन में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात मंजीत कुमार की 55 वर्षीय मां सोना देवी को उसके परिजन अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजनों ने उन्हें तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया। उनकी हालत देख डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के ऐसा कहने पर उग्र हुए तीमारदारों ने डॉक्टर को दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज न कर कहा था ‘महिला मर जाए हम कुछ नही कर सकते।’ मरीज की सांसे रुक गई तो परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को जमकर पीटा।
चप्पल से पिटाई

घायल फार्मासिस्ट के अनुसार ब्राड डेड बाडी आई थी, उसे डिक्लेयर करने के लिए तुरंत डॉक्टर को फोन किया। उन्होंने फौरन इमरजेंसी में आकर ब्राड डेड घोषित कर दिया। उसके बाद कुछ लोग 3-4 लोगों का हुजूम बनाकर आए और मारपीट करने लगे। उसमें एक महिला थीं जो चप्पलों से मारने लगी। महिला ने डॉक्टर को भी एक चप्पल मारी फिर वो चले गए। प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश किया तो उन्होंने तोड़फोड़ किया।
सीएमओ ने की कार्रवाई की बात

इस मामले में सीएमओ अमेठी आशुतोष दुबे ने कहा, ‘मैं डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल से राउंड लेकर घर पहुंचा कि मुझे सूचना मिली कि यहां कुछ मामला हुआ है। जब मैं यहां पहुंचा तो डॉक्टरों ने बताया कि एक मरीज यहां मृत अवस्था में आया था, जैसे ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया परिजन उग्र होकर के अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। चिकित्सकों के साथ अभद्रता और मारापीट किया। इसमें हम विधिक कार्रवाई कराएंगे।’
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81axk5

Hindi News / Amethi / मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फार्मासिस्ट की भी चप्पलों से की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो